Home > विदेश > नेपाल नेशनल एसेंबली चुनाव में हुआ 99 फीसदी से ज्यादा मतदान

नेपाल नेशनल एसेंबली चुनाव में हुआ 99 फीसदी से ज्यादा मतदान

नेपाल नेशनल एसेंबली चुनाव में हुआ 99 फीसदी से ज्यादा मतदान

काठमांडो. नेपाल में नया...Editor

काठमांडो. नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद पहली बार हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में 99 प्रतिश्त से ज्यादा मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने बताया कि लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया और कुल 99 प्रतिश्त से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. नेपाल में 2015 में नया संविधान लागू होने के बाद पहली बार नए संविधान के तहत नेशनल असेंबली के लिए चुनाव हुआ है. नेपाल के सभी छह प्रांतों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.


मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम तीन बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार 99.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. प्रवक्ता ने बताया कि छह प्रांतों में कुल मिलाकर 1677 मतदाता थे और दक्षिणी नेपाल में स्थित छठे प्रांत में सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

Tags:    
Share it
Top