Public Khabar

रतलाम के पास जीप और बाइक की भिड़ंत में तीन की मौत, एक घायल

रतलाम के पास जीप और बाइक की भिड़ंत में तीन की मौत, एक घायल
X

बांसवाड़ा टू-लेन पर सैलाना तहसील मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम हजारिया के समीप जीप और बाइक की जोरदार इससे बाइक सवार एक युवक व उसके दो काका की मौत हो गई। वहीं चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद जीप ड्राइवर भाग निकला।

जानकारी के अनुसार ईश्वर पिता गौैतम मईड़ा (22), उसका चचेरा भाई प्रकाश पिता धारिया मईड़ा (32), काका बहादुर पिता हकरु मईड़ा (30) व नारायण पिता भेरिया (32) चारों निवासी ग्राम मुकमपुरा थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) मंगलवार सुबह बाइक (आरजे 03-एसएक्स 9626) से गांव से मजदूरी के लिए रतलाम आ रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राम हजारिया के आगे कोटड़ा फंटे के पास जीप (एमपी 43-बीडी 3042) ने बाइक को टक्कर मार दी।

इससे बहादुर, प्रकाश व नारायण की मौके पर ही मौत हो गई और ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। र्ईश्वर को सैलाना के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Tags:
Next Story
Share it