Public Khabar

MP चुनाव: भांडेर सीट पर है कांग्रेस की नजर, चौथी बार जीत सकती है BJP

MP चुनाव: भांडेर सीट पर है कांग्रेस की नजर, चौथी बार जीत सकती है BJP
X

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की नजर है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर भाजपा पिछले तीन चुनावों से जीत हासिल करती आ रही है. बीजेपी के घनश्याम पिरौनियां ने 2013 के चुनाव में 36878 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अरुण कुमार थे, जिनको 29227 वोट मिले थे. 2008 के चुनाव में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी. आशा राम अहिरवार बीजेपी के टिकट से विधानसभा पहुंचे थे. वहीं लोकजनशक्ति पार्टी के फूल सिंह 16363 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. इसके पहले 2003 में बीजेपी के कमलापत आर्य ने जीत हासिल की थी.

कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर 1998 में जीत हासिल हुई थी. केशरी प्रसाद चौधरी तब विधायक चुने गए थे. कांग्रेस की ओर से अरुण कुमार भारती टिकट सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी वर्तमान विधायक घनश्याम पिरौनियां को एक बार फिर टिकट दे सकती है. मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

2013 विधानसभा चुनाव

घनश्याम पिरौनियां: 36878 (भाजपा- जीते)

अरुण कुमार: 29227 (कांग्रेस- हारे)

Tags:
Next Story
Share it