ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की सगाई: 3 दिन तक होगा कभी न भूलने वाला जश्न

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर सगाई कर लेंगे. अंबानी परिवार की तैयारियों से लग रहा है कि ये कभी न भूलने वाला जश्न होगा. सगाई की रस्म इटली के Lake Como में शुक्रवार 21 सितंबर से शुरू होगी. जश्न रविवार, 23 सितंबर तक चलेगा.
इससे पहले इसी साल आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को महाराष्ट्र के महाबलेश्वरम में प्रपोज किया था. मई में एक निजी समारोह में दोनों परिवार की मौजूदगी में जश्न भी हुआ था.
इसी साल जून में ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी ने सगाई श्लोका मेहता संग सगाई की थी. बाद में मुंबई में अंबानी के घर "एंटीलिया" में एक जबरदस्त पार्टी हुई जिसमें बॉलीवुड, राजनीति और कारोबार जगत की चर्चित और दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. कई दिन तक इस पार्टी की चर्चा रही.
आज तक ईशा-आनंद की सगाई से एक दिन पहले जश्न की सभी एक्सक्लूसिव डिटेल्स दे रहा है.
#1. कब होगी सगाई
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई की रस्में तीन दिन तक चलेंगी. ये शुक्रवार 21 सितंबर से शुरू होकर रविवार 23 सितंबर को एक शानदार फेयरवेल लंच के साथ खत्म होगी.
#2. कहां होगी सगाई
मुकेश और नीता अंबानी बेटी के सगाई रस्म को इटली के Lake Como में होस्ट करेंगे. ये जगह हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पसंदीदा जगह में शुमार की जाती है. तीन तक यहां सगाई रस्म के साथ कई इवेंट होंगे. इसमें लंच और डिनर से लेकर डांस तक के इवेंट शामिल हैं.
#3. तीन दिन किस तरह से होगा जश्न
#21 सितंबर : अंबानी परिवार बेहतरीन होटल्स में मेहमानों का स्वागत करेंगे. शाम 5 बजे से Lake Como के Villa Balbiano में मेहमानों के डिनर का इंतजाम है.
#22 सितंबर : इटली में सगाई की रस्म के दूसरे दिन जश्न होंगे. शनिवार की शाम को सभी मेहमान Villa Olmo में डिनर और डांस के लिए पहुंचेंगे.
#23 सितंबर : रविवार को Duomo di Como और Teatro Sociale Comowill में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था होगी.