बीके हरिप्रसाद पर पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को संसद की कार्यवाही से हटाया गया

नई दिल्ली. राज्यसभा चेयरमैन वैंकेया नायडू के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को किए एक कमेंट को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए कैंडिडेट हरिवंश नारायण सिंह के राज्यसभा से उपसभापति का चुनाव जीतने के बाद बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कमेंट किया था. नायडू ने इसे ऑफ द रिकॉर्ड कर दिया.
बता दें कि आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने इस बाबत नियम 238 के तहत सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद पर दिया गया बयान अपमानजक के साथ-साथ गलत मंशा को दर्शाता है. उन्होंने चेयरमैन से इसकी जांच करने और हटाने का निवेदन किया था.
प्रधानमंत्री ने हरिवंश की जीत के बाद कहा था, सिंह कलम के धनी हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के करीबी रहे हैं. हम हम सब हरि भरोसे हैं. इसके बाद उन्होंने बीके हरिप्रसाद को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, दूसरी तरफ बीके थे. बीके हरि. कोई न बीके.
वैंकेया नायडू मनोज कुमार झा के निवेदन पर इसे हटाने का निर्देश दिया. सचिवालय ने इसे हटाए जाने के संदर्भ में शुक्रवार को जानकारी दी. झा ने इसके बाद दावा किया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री की टिप्पणी को संसद की कार्यवाही से हटाना पड़ा हो.आरुषि हत्याकांड: जानिए सब कुछ, कब, कहां और क्या-क्या हुआ?