स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली पंक्ति में बैठे नजर आए राहुल गांधी, अन्य नेता भी थे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से लोगों को संबोधित किया। इस दौरान वहां कई दिग्गज नेता मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पहली पंक्ति में बैठे नजर आए। वहां राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा सरकार के मंत्री, सेना के शीर्ष अधिकारी, राजनयिक और दूसरे क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने भी शिरकत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले की प्राचीर से संबोधन के दौरान पहली पंक्ति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेता एवं मंत्री नजर आए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप राज्यपाल अनिल बैजल, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख तथा विभिन्न देशों के राजनयिक मौजूद थे।
बड़ी संख्या में आम लोग भी इस समारोह के साक्षी बने। बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। स्वतंत्रता दिवस तथा लाल किले पर मुख्य आयोजन को देखते हुये दिल्ली में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। दिल्ली के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है।
कांग्रेस के मुख्यालय में राहुल ने फहराया तिरंगा
गांधी ने सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया और बच्चों को मिठाइयां बांटीं। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सेवा दल के मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
राहुल गांधी ने देशवासियों को दी बधाई
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते लिखा, 'स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर मेरी ओर से सभी भारतीयों को शुभकामनाएं। जब हम स्वतंत्रता दिवस बना रहे हैं तो हम उन सभी बहादुर पुरुषों एवं महिलाओं, स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए बलिदान दिया।'
इन मुद्दों पर बोले पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे मोदी ने इस बार प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, मुद्रा योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के सकारात्मक प्रभाव, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर, माओवाद, किसानों, तीन तलाक विरोधी विधेयक और कई अन्य मुद्दों के बारे में बात की।
जब जश्न-ए-आजादी में झूम रहे बच्चों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री
लालकिले की प्राचीर से अपना भाषण खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र rahul gandhiमोदी जब वहां मौजूद बच्चों के बीच पहुंचे तो बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कुछ देर तक वह जश्न-ए-आजादी को लेकर उत्साहित बच्चों के बीच घिरे रहे। लाल किले के मुख्य आयोजन स्थल पर हर बार की तरह इस साल भी बच्चों ने केसरिया, सफेद और हरे रंगे की पोशाक पहन रखी थी जिससे वहां का पूरा माहौल तिरंगामय हो गया था।
वहां नीले रंग के कपड़े पहने बच्चे भी मौजूद थे जो जश्न में नया रंग भर रहे थे। इस समारोह में दिव्यांग बच्चों ने भी शिरकत की और आजादी के जश्न में सबके साथ खुशियां बांटीं। प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से अपने 82 मिनट के भाषण के बाद बच्चों के बीच पहुंचे। उनको अपने बीच पाकर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चे उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में आगे बढ़े। प्रधानमंत्री कुछ देर तक बच्चों के बीच खड़े रहे। इससे पहले, प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान भी बच्चों ने जम कर तालियां बजाईं।