कैब हाईजैक करके एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश नाकाम, सीआईएसएफ ने चलाई दो गोलियां

गुरुवार रात को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक शराबी ने उस कैब को हाईजैक करके एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की जिसमें वह यात्रा कर रहा था। हालांकि उस शख्स को अलर्ट सीआईएसएफ कर्मी ने बैरिकेड पर ही रोक लिया। अधिकारियों ने कहा, उसे रोकने के लिए दो गोलियां चलानी पड़ी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए आईजीआई पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। लगभग रात के 11 बजे पुलिस की पीसीआर को टर्मिनल 3 पर मौजूद सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर गोलीबारी को लेकर फोन मिला।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अधिकारियों के रोकने पर कैब ड्राइवर रुक गया। वहीं यात्री ने तुरंत ड्राइवर की सीट लेते हुए गाड़ी को गेट के अंदर ले जाने की कोशिश की। उसे सीआईएसएफ के अधिकारियों ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान अधिकारियों ने हवा में दो राउंड फायरिंग की।'
पुलिस का कहना है कि शख्स नशे की हालत में था वह गेट के अंदर प्रवेश करने का कोई योग्य जवाब नहीं दे पाया। वह अपने होशो-हवास में नहीं था। सीआईएसएफ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चार लोगों को मिलकर आरोपी पर काबू पाना पड़ा। ऐसा लगता है कि आरोपी शख्स पहले बॉडीगार्ड था और इसी वजह से हमें उसपर नियंत्रण पाने में मशक्कत करनी पड़ी। वह इतनी ज्यादा नशे की हालत में था कि हमारे सवालों के जवाब नहीं दे पाया।
आरोपी की पहचान 27 साल के शंकर के तौर पर हुई है। वह दक्षिण दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया, 'उसपर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 186, 353 और 322 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।'