रजनीकांत भाजपा के हाथों की कठपुतली, उन्हें सांप्रदायिक तत्वों का मिल रहा समर्थन: डीएमके

रजनीकांत भाजपा के हाथों की कठपुतली, उन्हें सांप्रदायिक तत्वों का मिल रहा समर्थन: डीएमके
X

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत ने जब से राजनीति में प्रवेश किया है, उनपर आरोपों की बौछार होने लगी है। तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि रजनीकांत भाजपा के हाथों की कठपुतली हैं और सांप्रदायिक तत्व उनका समर्थन कर रहे हैं। इस कारण उनके फैंस में भी गिरावट आई है।

अब रजनीकांत ने डीएमके के इन आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि कोई ताकत उनके फैंस को उनसे अलग नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे फैंस पाकर खुश हूं। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से सच्चाई के रास्ते पर चलने की अपील की।

इससे पहले मंगलवार को उन्होंने अपने फैन क्लब 'रजनी मक्कल मंदरम' के एक कार्यक्रम में कहा था कि वह धन और पद के लालच के बिना राजनीति में परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह पैसों और पद के लालच में किसी को भी अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे।

अब रजनीकांत के इसी बयान पर डीएमके ने अपने मुखपत्र 'मुरासोली' में उनपर निशाना साधा है। डीएमके का कहना है कि अगर उन्हें धन और पद का लालच नहीं है तो उन्हें पेरियार की राह पर चलकर आंदोलन शुरू करना चाहिए।

डीएमके का कहना है कि रजनीकांत के बारे में मीडिया में जो बातें कर रहे हैं, वे सांप्रदायिक हैं और वो तमिल समुदाय को बांटना चाहते हैं। 'मुरासोली' में कहा गया है कि रजनीकांत के फैन उनपर विश्वास करते हैं, लेकिन वो कठपुतली बन चुके हैं और दूसरों की धुन पर नाच रहे हैं।

Tags:
Next Story
Share it