Public Khabar

सभ्‍यता जब शुरू हुई तभी से योग किया जा रहा: रामदेव

सभ्‍यता जब शुरू हुई तभी से योग किया जा रहा: रामदेव
X

योग की प्राचीनता पर बहस छिड़ने पर कहा जाता है जब से सभ्‍यता शुरू हुई है तभी से योग किया जा रहा है. योग विद्या में शिव पहले योगी या आदि योगी माने जाते हैं. मान्यता है कि कई हजार वर्ष पहले आदि योगी से मिले ज्ञान के बाद सप्तऋषियों ने योग विज्ञान को एशिया, मध्‍य पूर्व, उत्‍तरी अफ्रीका एवं दक्षिण अमरीका सहित दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया.

इस प्रकार देखें तो धर्मों के जन्म लेने से पहले से योग की मौजूदगी रही है. मगर आधुनिक समय की बात करें तो योग को जन-जन तक ले जाने में बाबा रामदेव की बड़ी भूमिका है. वह योग के आधुनिक ब्रांड एंबेसडर माने जाते हैं.

Next Story
Share it