छत्तीसगढ़: CM रमन सिंह ने भरा पर्चा, योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी परंपरागत सीट राजनांदगांव से नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई बड़े नेता मौजूद थे. इससे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने ऐलान किया था कि वह रमन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इस हाई-प्रोफाइल सीट से रमन सिंह को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतारने का ऐलान किया है.
बीजेपी के शिखर पुरुषों में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की भतीजी करुणा शुक्ला काफी दिनों से भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. कभी छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चेहरा रहीं करुणा शुक्ला पिछले काफी दिनों से आलाकमान से नाराज चल रही थीं. ऐसे में पहले ही लग रहा था कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं. सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने उनसे रैली के मंच पर जिस तरह बात की, उससे ही तय हो गया था कि कांग्रेस उनके लिए कुछ बड़ा सोच रही है.