बुध ने बदली अपनी चाल, ये राशि वाले हो जाएं सावधान!
- In जीवन-धर्म 28 Jan 2018 6:18 AM GMT
बुध कहने को एक छोटा सा ग्रह है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में बुध एक महत्वपूर्ण ग्रह के तौर पर गिना और देखा जाता है. इसे देवताओं का राजकुमार भी कहते हैं. ज्योतिष में कहा गया है बुध सही तो सब शुद्ध यानि सबकुछ सही रहता है लेकिन अगर यही बुध अगर बिगड़ गया, नीच का हो गया या फिर उसने नजर फेर ली तो खुशियां बिगड़ जाती हैं. बुध आपके पक्ष में रहे तो आपको मालामाल कर देगा. आपको यश बल कीर्ति से आकाश की अनंत ऊंचाइयों तक पहुंचा देगा और अगर उसने नजर फेर ली तो आपको पाई पाई का मोहताज कर सकता है. वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि और संचार का कारक माना जाता है. बुध के शुभ प्रभाव से व्यक्ति तेजी से सोचने और मजबूत इच्छाशक्ति वाला होता है. बुध ग्रह मकर राशि में गोचर करने वाला है. इसलिए बुध के प्रभाव से मकर राशि के जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है..