अपनी राशि से जानें, किस वजह से आप होते हैं लेट?
- In जीवन-धर्म 29 Jan 2018 6:04 AM GMT
अगर आपको अक्सर लेट होने की आदत...Editor
अगर आपको अक्सर लेट होने की आदत है तो फिर आपको कई मौकों पर डांट सुननी पड़ती होगी. ज्योतिष के हिसाब से जानिए आखिर किन वजहों से आप लेट हो जाते हैं. हर राशि के हिसाब से लेट होने की वजहें ...
मेष राशि - सामान्यतः मेष राशी वाले लेटलतीफ होते हैं अपनी चंचलता के कारण.
यहाँ चन्द्रमा का कमजोर होना इनको लापरवाह बना देता है .
अगर रात में जल्दी सोने की आदत डाली जाय तो , लेटलतीफी से छुटकारा मिल सकता है .
वृष राशि- वृष राशी बहुत अनुशासित राशी होती है .
ये लोग बहुत कम लेट होते हैं , और अगर होते हैं तो दूसरों के चक्कर में
इनको अपनी योजना पर ही स्थिर रहना चाहिए , दूसरों पर नहीं .
मिथुन राशि- इस राशी के लोग अपने मन के अनुसार लेट होते हैं .
मन करता है तो समय से कार्य करते हैं , अन्यथा काम टालते हैं .
इनको हनुमान जी की उपासना करते रहना चाहिए , ताकि लेट-लतीफी न हो.
कर्क राशि- इस राशी के लोग सामान्यतः आलसी होते हैं .
काम पर समय से तभी पहुचेंगे जब जरूरी हो , अन्यथा लेट ही होते हैं .
नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करने से लेट-लतीफी की आदत छूट जाती है.
बुध ने बदली अपनी चाल, इस राशि वाले हो जाएं सावधान
सिंह राशि- इस राशी के लोग मेहनती और अनुशासित होते हैं.
सामान्यतः अनुशासित होते हैं और काम में लेट नहीं होते .
ये तभी लेट होते हैं जब इनका स्वास्थ्य ख़राब हो , अन्यथा नहीं.
कन्या राशि- जरूरत से ज्यादा समय से काम करने की और सटीक काम करने की आदत होती है .
ये कम ही लेट होते हैं , और दूसरों से भी बिलकुल सही समय की अपेक्षा करते हैं.
इनको दूसरों की लेट-लतीफी को लेकर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहिए,अन्यथा रिश्तों में समस्या आ सकती है.
तुला राशि- लेट-लतीफ़ होने में ये काफी आगे होते हैं .
जानबूझकर ये लेट होते हैं और काम टालते रहते हैं .
इनको नियमित रूप से शनि देव की पूजा करनी चाहिए , ताकि ये लेट होने से बच सकें.
वृश्चिक राशि- ये लोग आम तौर पर लेट नहीं होना चाहते .
परन्तु पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अक्सर लेट होते रहते हैं.
इनको सूर्य देव की उपासना से लेट होने से छुटकारा मिलेगा .
धनु राशि- ये लोग कुछ कामों में काफी लेट होते हैं और कुछ में बिलकुल सही.
ऑफिस और नौकरी में बिलकुल सही समय से काम करते हैं , पर घर के कामों में लेट-लतीफ़ होते हैं.
इनको काले रंग से प्रयोग से बचना चाहिए , तथा हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए.
मकर राशि- ये खुद भी सही समय से काम करते हैं , और दूसरों पर भी इसके लिए दबाव डालते हैं.
इनका जरूरत से ज्यादा अनुशासन कभी कभी काफी समस्याएँ पैदा कर देता है.
आप खुद लेट लतीफ़ न हों , ये अच्छी बात है , परन्तु दूसरों पर दबाव न डालें .
कुम्भ राशि- ये लेट-लतीफी करते ही रहते हैं ,और आदत से बाज़ नहीं आते.
ये तभी समय से काम कर सकते हैं जब काम का बहुत ज्यादा दबाव हो.
आपको रात में देर से सोने की और नशे की स्थिति से बचने की आदत डालनी चाहिए.
मीन राशि- ये लोग युवावस्था में काफी आलसी और लेट लतीफ़ होते हैं
उम्र बढ़ने के साथ साथ इनकी जिम्मेदारी बढती है , और लेट लतीफी कम होती जाती है.
आपको देवी की उपासना करनी चाहिए , तथा पीले रंग का खूब प्रयोग करना चाहिए.
Tags: #ज्योतिष के हिसाब