Home > जीवन-धर्म > हनुमान चालीसा पढ़ते समय जरूर बरतें ये सावधानियां

हनुमान चालीसा पढ़ते समय जरूर बरतें ये सावधानियां

हनुमान चालीसा पढ़ते समय जरूर बरतें ये सावधानियां

भक्त द्वारा अपने भगवान या इष्ट...Editor

भक्त द्वारा अपने भगवान या इष्ट को प्रसन्न करने करने लिए तथा अपनी समस्याओं के निवारण के लिए सरल भाषा मैं की गयी प्रार्थना चालीसा कही जाती है. इसको चालीसा इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें चालीस लाइन होती हैं. सरल भाषा में लिखा होने के कारण इसको आसानी से पढ़ा जा सकता है इसलिए यह जनता में काफी लोकप्रिय हुआ. इसके पाठ के लिए किसी ख़ास नियम की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है

चालीसा में अलग अलग लाइन का अलग अलग महत्व होता हैं और उनका विशेष समस्याओं में विशेष प्रयोग होता है. तुलसीदास जी द्वारा लिखी हुयी हनुमान चालीसा सर्वाधिक शक्तिशाली और लोकप्रिय मानी जाती है.

हनुमान चालीसा की प्रयोग विधि-हनुमान जी और उनके इष्ट श्री राम के चित्र की स्थापना करें. इसके बाद उनके समक्ष जल से भरा पत्र रखें. कम से कम ३ बार से लेकर १०८ बार तक चालीसा का पाठ करें. पाठ के उपरांत उस जल को प्रसाद की तरह ग्रहण करें. प्रयास करें कि चालीसा पाठ का समय रोज एक ही हो. विशेष दशाओं में यात्रा तथा सोते समय भी चालीसा का पाठ कर सकते हैं.

पंक्ति जाप के नियम -चालीसा में से किसी भी एक पंक्ति का चुनाव अपनी आवश्यकता के अनुसार करें और नित्य प्रातः तुलसी की माला पर , मंत्र की तरह तीन से लेकर ग्यारह माला तक जाप करें. जितने समय तक यह प्रयोग किया जाय , खान पान और आचरण की शुद्धता पर ध्यान दिया जाय. बिना श्रीराम की पूजा के हनुमान जी की पूजा न करें.

किस समस्या के लिए हनुमान चालीसा की कौन सी पंक्ति का पाठ करें ? आइए जानते हैं...

विद्या बुद्धि और एकाग्रता बढ़ाने के लिए- "बुद्धिहीन तनु जानिके,सुमिरौ पवनकुमार | बल बुधि विद्या देहि मोहि,हरहु कलेस विकार|" स्वास्थ्य की बाधाओं से बचने के लिए -"लाय संजीवन लखन जियाय, श्री रघुवीर हरसी उर लाय"

जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिए तथा कुसंगति से बचने के लिए-"महावीर विक्रम बजरंगी , कुमति निवार सुमति के संगी"जब सारे रास्ते बंद हो जायें और समस्या काफी गंभीर हो जाय- "दुर्गम काज जगत के जेते,सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते"भय तथा मानसिक अवसाद से बचने के लिए-"भूत पिसाच निकट नहीं आवें , महावीर जब नाम सुनावें"

रिश्तों और संबंधों की मजबूती के लिए- "रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई,तुम मम प्रिय भरतहिं सम भाई"दुर्घटनाओं , क्रोध और स्वास्थ्य की समस्याओं से बचने के लिए- "नासै रोग हरे सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत वीरा"

Tags:    
Share it
Top