अगर अचानक आपको देखकर भौंकने लगे कुत्ता तो समझ जाइए यह संकेत
- In जीवन-धर्म 26 Jan 2019 4:26 AM GMT
कहते हैं जानवर शकुन और अपशकुन के बारे में बताते हैं यानी वह भविष्य के बारे में भी बताए हैं. ऐसे में कहा जाता है कि ऐसे कई जानवर है जो भविष्य के बारे में बताते हैं और संकेत देते हैं. ऐसे में कुत्ता भी उन्ही में से एक माना जाता है. जी हाँ, कहते हैं शकुन शास्त्र के अनुसार जानवरों के क्रिया-कलापों को देखकर आगे होने वाली घटना का अनुमान लगाया जा सकता है. वहीं कुत्ता भी एक ऐसा जानवर है जो आने वाले समय और शकुन और अपशकुन को बताता है. ऐसे में आज हम आपको मनुष्यों के सबसे वफादार जानवर कुत्ते से जुड़े शकुन-अपशकुन बताने जा रहे हैं जिन्हे जानने के बाद आप सभी के होश उड़ सकते हैं. तो आइए बताते हैं.
* कहा जाता है अगर किसी यात्री को देखकर कुत्ता भय से या क्रोध से गुर्राता है या फिर बिना किसी कारण से इधर-उधर चक्कर काटता है तो उस यात्रा करने वाले को धन की हानि होने की संभावना रहती है.
* ऐसा भी मान्यता है कि अगर यात्रा करते समय किसी व्यक्ति को कुत्ता अपने मुख में रोटी, पूड़ी या अन्य कोई खाद्य पदार्थ लाता दिखे तो उस व्यक्ति को धन लाभ होने की संभावना बनती है और हो सकता है उसे बहुत बड़ा धनलाभ होने वाला है.
* ऐसा भी मानते हैं कि जिसके घर में कोई कुत्ता बहुत देर तक आकाश, गोबर, मांस, विष्ठा देखता है तो उस मनुष्य को सुंदर स्त्री की प्राप्ति और धन का लाभ होने के योग बन जाते हैं.
* कहा जाता है अगर कुत्ता अपनी जीभ से अपने दाहिने अंग को चाटता है अथवा खुजलाता है और आप उसे देख लेते हैं तो आपकी कार्य सिद्धि होती है और यह उसी की सूचना है. वहीं अगर जीभ से वह अपने पेट को छूता हुआ दिखाई दे रहा है तो समझ जाइए कि लाभ होने वाला है.