Home > जीवन-धर्म > होली के दिन यह कर लिया तो कारोबार इतना बढ़ेगा कि तिजोरी संभालना मुश्किल हो जाएगा

होली के दिन यह कर लिया तो कारोबार इतना बढ़ेगा कि तिजोरी संभालना मुश्किल हो जाएगा

होली के दिन यह कर लिया तो कारोबार इतना बढ़ेगा कि तिजोरी संभालना मुश्किल हो जाएगा

होली के पर्व पर विविध प्रकार...Editor

होली के पर्व पर विविध प्रकार के सरल और अचूक टोटके आजमाए जाते हैं। प्रस्तुत है आपके लिए कुछ प्रभावशाली और आसान टोटके-यदि आपके व्यवसाय में लगातार गिरावट आ रही है,

तो होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 कौड़ियां बांधकर 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेव नमः का जाप कर होली की 11 परिक्रमा करें। बाद में पीछे मुड़कर न देखते हुए सीधे व्यापार स्थल में प्रवेश करें और धन रखने के स्थान पर यह समस्त सामग्री एक साथ रख दें। इस प्रयोग से व्यवसाय में प्रगतिशीलता आ जाती है।यदि आपका व्यवसाय मशीनों से संबंधित है, तो आप काली हल्दी को पीसकर केशर व गंगा जल मिलाकर होली के दिन मशीन पर स्वास्तिक बना दें। यह उपाय करने से मशीन व्यवसाय के लिए शुभ होती है और परेशान नहीं करती।होली के दिन पीले वस्त्रों में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का रखकर दुकान के धन रखने के स्थान पर रख देने से वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

Share it
Top