Home > जीवन-धर्म > 21 साल बाद बना है ऐसा सिद्धि योग, प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय

21 साल बाद बना है ऐसा सिद्धि योग, प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय

21 साल बाद बना है ऐसा सिद्धि योग, प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय

सोमवार को शिवजी की त्रयोदशी...Editor

सोमवार को शिवजी की त्रयोदशी तिथि है. आर्द्रा नक्षत्र है. शिव जी का सोम प्रदोष व्रत है. पूजा पाठ होगी. धन का संकट दूर करें तो उसमें भारी सफलता मिलेगी. 21 साल बाद बहुत बड़ी सफलता का सिद्ध योग बना है. आर्थिक संकट दूर करने का पहले उपाय करें. 13 बेलपत्र लें. सारे पत्तों पर शहद लगाएं और ॐ नमः शिवाय बोलकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. 13 अनार और 1 लोगों को दान करें.

खर्च कम होगा, बहुत धन लाभ होगा
इस बारे में प्रयास शुरू करो -पहले उपाय करो. ताम्बे का कड़ा पहनें. सूर्य को गुड़ वाला जल चढ़ाएं या -पीपल के पेड़ पर 10 दिन जल चढ़ाकर सेवा करें. उसी पीपल की लकड़ी काले धागे में गले में पहन लें. व्यापार में लाभ मिलेगा --अमृत सिद्धि योग है. शिवजी और पार्वती जी पर दो गुलाब फूल की माला पहनाएं. दूध दही शहद घी गुड से पंचामृत बनाएं. 13 चम्मच पंचामृत चढ़ाकर -मत्था टेक लें --फिर माता पिता से शादी के लिए बात कर सकते हैं या एक गुलाबी कपड़े में 5 गुलाब का फूल बाँध लें. इसे सवा किलो लाल मसूर की दाल के साथ शादीशुदा जोड़े को दान कर दें.
सेहत को ठीक रखने का उपाय करें
सोमवार से पानी में बेलपत्र ,लाल चन्दन ,दही ,हल्दी और बेसन
डालकर शिव जी का अभिशेख करें
घर में 13 दिन कपूर जलाएं और मांसाहारी भोजन बिलकुल ना करें
गले में लाल धागे में पांच मुखी रुद्राक्ष धारण कर लें
शिव पूजा में क्या भूल कर भी ना चढ़ाएं
धार्मिक कार्यों में हल्दी का महत्वपूर्ण स्थान है. कई पूजन कार्य हल्दी के बिना पूर्ण नहीं माने जाते लेकिन हल्दी, शिवजी के अलावा सभी देवी-देवताओं को अर्पित की जाती है हल्दी का स्त्री सौंदर्य प्रसाधन में मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है, इसी वजह से महादेव को हल्दी इसीलिए नहीं चढ़ाई जाती है.

Tags:    
Share it
Top