17 जुलाई 2025: सावन मास का सातवां दिन, आज मासिक कालाष्टमी और गुरुवार व्रत का पावन संयोग

सावन में हर दिन होता है खास, आज के दिन का विशेष पुण्य फल
हिंदू धर्म में सावन मास को अत्यंत पवित्र और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है। यह महीना देवों के देव महादेव की आराधना के लिए समर्पित होता है। इस वर्ष 17 जुलाई 2025, गुरुवार को सावन का सातवां दिन है, और इसी दिन मासिक कालाष्टमी, गुरुवार व्रत और भगवान विष्णु की पूजा का त्रिवेणी संगम भी बन रहा है।
मासिक कालाष्टमी: पापों का नाश और दोषों से मुक्ति का दिन
कालाष्टमी हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है और यह दिन भगवान काल भैरव को समर्पित होता है। इस दिन व्रत रखने और काल भैरव की उपासना करने से जीवन में भय, नकारात्मकता, और शत्रु बाधाओं से रक्षा मिलती है। रात्रि में दीपदान, काले तिल और उड़द दान तथा भैरव चालीसा का पाठ करने से विशेष लाभ मिलता है।
गुरुवार व्रत: सुख-शांति और संतान की उन्नति का व्रत
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह को समर्पित माना गया है। इस दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में स्थिरता आती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। पीले वस्त्र, चने की दाल, हल्दी और केले का दान इस दिन शुभ माना जाता है। व्रती दिनभर उपवास रखते हैं और शाम को कथा पाठ कर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं।
विष्णु पूजा: सावन में मिलती है विशेष कृपा
हालांकि सावन शिव उपासना का महीना है, परंतु इसमें भगवान विष्णु की भी आराधना अत्यंत पुण्यकारी मानी जाती है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ, तुलसी पत्र अर्पण और विष्णु मंत्रों का जाप करने से जीवन में संतुलन, सुख-समृद्धि और मानसिक शांति प्राप्त होती है। गुरुवार के दिन विष्णु पूजा करने से कार्यों में सफलता और समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है।
त्रिवेणी संगम का दुर्लभ अवसर
जब एक ही दिन पर तीन-तीन धार्मिक अवसर एक साथ आ जाएं—सावन का शुभ दिन, मासिक कालाष्टमी और गुरुवार व्रत—तो यह दिन साधना और उपासना के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है। आज व्रत, दान और जप-तप के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर सकता है और पुण्य की प्राप्ति कर सकता है।
17 जुलाई 2025 को बनने जा रहे इस धार्मिक संयोग का लाभ उठाना हर श्रद्धालु के लिए विशेष है। इस दिन अगर श्रद्धापूर्वक व्रत रखा जाए, भगवान भैरव और भगवान विष्णु की विधिवत आराधना की जाए, तो जीवन में समस्त बाधाएं दूर हो सकती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। सावन का सातवां दिन आपके लिए सुख, शक्ति और समृद्धि लेकर आए—यही शुभकामना है।
यह लेख/समाचार लोक मान्यताओं और जन स्तुतियों पर आधारित है। पब्लिक खबर इसमें दी गई जानकारी और तथ्यों की सत्यता या संपूर्णता की पुष्टि की नहीं करता है।