Home > खेलकूद > मार्कण्डेय आईटीआई क्रिकेट प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष विजयी, इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष उपविजेता

मार्कण्डेय आईटीआई क्रिकेट प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष विजयी, इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष उपविजेता

मार्कण्डेय आईटीआई क्रिकेट प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष विजयी, इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष उपविजेता

चौबेपुर में मार्कण्डेय ग्रुप...Anurag Tiwari

चौबेपुर में मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई द्वारा आयोजित आठ दिवसीय अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन रविवार को क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष की टीम को हराकर विजय हासिल की।

मैच शुरू होने से पहले, भूतपूर्व जज अजीत कुमार तिवारी, डीएनए वैज्ञानिक प्रो० ज्ञानेश्वर चौबे, क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल यादव, काशी बुल्लू इंटर कॉलेज के प्रबंधक भीष्म नारायण यादव, डॉ एके पांडेय, अतुल कुमार चौबे, रामसूरत यादव, सौरभ तिवारी, रईस खान, सत्येंद्र उपाध्याय, सोनू, पवन चौबे, सुनील चौबे, विनय तिवारी, आलोक पांडेय, अजय भानु गुप्ता, अतुल्या तिवारी, कौटिल्य तिवारी, गिरधारी तिवारी, विवेकानंद पांडेय, अजीत विश्वकर्मा, विनोद सिंह, शिव यादव, पवन यादव, शैलेश यादव, विक्की यादव, आशुतोष तिवारी, हिमांशु कन्नौजिया, रवि पांडेय, ओंकारजी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने किया।

उपनिदेशक अपूर्व कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन और अनिल कुमार यादव के संचालन में खेले गए इस मैच में इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष की टीम 18 ओवर में 160 रन ही बना सकी और मैच 20 रनों से हार गई।

विजेता टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। कल समापन दिवस पर विजेता टीम व खिलाडियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई के छात्रों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने के लिए आयोजित की गई थी।

Share it
Top