रुद्रपुर: बदमाशों ने खाद्य विभाग के विपणन सहायक के घर डाली डकैती, किरायदार को भी लूटा

रुद्रपुर: बदमाशों ने खाद्य विभाग के विपणन सहायक के घर डाली डकैती, किरायदार को भी लूटा
X

रुद्रपुर की सिंह कॉलोनी में बदमाशों द्वारा खाद्य विभाग के विपणन सहायक नरेश चौहान के घर पर डकैती डालने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात डकैतों ने नरेश को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। डकैत नरेश के घर से 4 तोला सोना और 12 हजार रुपए नकदी ले उड़े।

डकैतों ने किरायदार को भी नहीं बख्शा और उनसे भी 40 हजार की नकदी और 40 चांदी के सिक्के ले उड़े।

एएसपी देवेंद्र पींचा और सीओ स्वतंत्र कुमार ने मौका मुआयना किया। एसओजी की टीम भी सिंह कॉलोनी पहुंची।

Tags:
Next Story
Share it