Home > प्रदेश > उत्तराखंड > पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, 10 की मौत
पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, 10 की मौत
- In उत्तराखंड 18 May 2018 7:23 AM GMT
उत्तराखंड के चंपावत जिले में...Editor
उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर के पास स्थिति प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां पूर्णागिरि का दर्शन करने जा रहे बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के श्रद्धालुओं को एक डंपर ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक ने पीलीभीत अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। 20 अन्य घायलों को टनकपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मृतकों के शहर के अंग सड़क पर बिखरे पड़े हैं और घटनास्थल खून से लाल हो गया है। सेना के जवान, प्रशासनिक टीम और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे रहे।
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के तीन गांवों (बुखारीपुर, बिहारीपुर और सदरपुर) के करीब ढाई सौ श्रद्धालु मां का डोला लेकर बुधवार की सुबह पूर्णागिरी दर्शन के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की भोर में टनकपुर पहुंचने पर इनके जत्थे में सबसे आगे इनका ट्रैक्टर चल रहा था। उसके बाद मां का डोला था। जिसके साथ श्रद्धालु भी पैदल चल रहे थे। जत्था अभी सेल्स टैक्स दफ्तर के पास ही पहुंचा था कि सितारगंज की ओर से अा रहा एक डंपर उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया।
हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि सही सलामत बचे श्रद्धालुओं में भी चीख-पुकार मच गई। सड़क पर जगह-जगह मृतकों के अंग बिखरे हुए थे। उधर, डंपर चालक कुछ दूर आगे जाने के बाद वाहन खड़ा कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी होते ही प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए सेना से मदद मांगी और घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहां एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे पीलीभीत रेफर किया। वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
मदद को आगे आए स्थानीय लोग
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना व प्रशासनिक टीम के साथ स्थानीय लोग भी तत्परता के साथ आगे आए।
इतना ही नहीं, हादसे का मंजर देख दहशत में आए अन्य श्रद्धालुओं को सांत्वना देने के साथ-साथ उनके भोजन-पानी का भी इंतजाम किया। करीब दस बजे प्रशासन ने रोडवेज की तीन बसें मंगवाकर श्रद्धालुओं को उनके घरों के लिए रवाना किया।
रेस के चक्कर में हुआ हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो यह हादसा दो डंपरों की आपस में रेस की वजह से हुआ। दोनों डंपर एक-दूसरे से रेस कर रहे थे। जब एक डंपर ने अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं को रौंदा तो दूसरा डंपर पीछे से ही बैक करके वापस भाग गया। बताया जा रहा है कि दोनों डंपर खाली थे और खनन सामग्री लोड करने के लिए टनकपुर जा रहे थे।
मृतकों की सूची
1- वीर सिंह (18) पुत्र अंगद लाल निवासी ग्राम उलेतापुर, बहेड़ी, बरेली
2- सोनू (18) पुत्र माखन लाल निवासी बुख़ारपुर नवाबगंज, बरेली
3- विशाल( 17) निवासी सहलपुर,हाफिजगंज
4- रामकुमार (16) पुत्र नन्हे सिंह निवासी बुख़ारपुर, नवाबगंज, बरेली
5- दीनदयाल (35) पुत्र फोतिराम निवासी बुख़ारपुर, नवाबगंज, बरेली
6- बाबू (12) पुत्र माखन लाल निवासी बुख़ारपुर, नवाबगंज, बरेली
7- केशर सिंह (16) पुत्र रूपकरण निवासी बिहारीपुर, बहेड़ी
8- रामस्वरूप (40) पुत्र नाथूलाल निवासी बुख़ारपुर, नवाबगंज
9- सोहन (40) पुत्र नाथूलाल निवासी बुख़ारपुर, नवाबगंज बरेली।
10--कमल पुत्र उदय सिंह निवासी बुख़ारपुर नवाबगंज
घायलों की सूची
रोहताश पुत्र लाल सिंह, राजा बाबू पुत्र प्रेम सिंह, निरंजन पुत्र पूरन लाल, विरेंद्र सिंह पुत्र उत्तम सिंह, हुलास राय पुत्र निरंजन राय, विजेन सिंह पुत्र करन सिंह, जगदीश पुत्र रतन लाल, जीत पुत्र रतन लाल, तेज सिंह, नीरज सिंह पुत्र जोध राम, राजपाल पुत्र नन्दराय, लाखन सिंह, कुंदन सिंह पुत्र लाखन सिंह, बीरपाल पुत्र मिहिलाल, सोनू पाल पुत्र तरिथ सिंह, तीरथ सिंह, मोर्ता सिंह पुत्र मुरारी लाल, गुड्डू पुत्र नन्हे सिंह, हरपाल पुत्र वेगराम, बाबू पुत्र माखन लाल
Tags: #श्रद्धालुओं