कमल संदेश यात्रा का आगाज कर रहे थे डिप्टी CM, तभी हिलने लगा मंच

कमल संदेश यात्रा का आगाज कर रहे थे डिप्टी CM, तभी हिलने लगा मंच
X

लखनऊ के झूलेलाल वाटिका में शनिवार (17 नवंबर) को बीजेपी के कमल संदेश यात्रा के कार्यक्रम दौरान ऐसी घटना घटी कि सभी सकते में आ गए. दरअसल, कमल संदेश यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा जैसे मंच पर लोगों को संबोधित करने पहुंचे, तभी तभी अचानक से मंच हिलने लगा. अचानक मंच के हिलने से अफरा तफरी मच गई. इस हादसे के दौरान मंच पर कई बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे. हालांकि, हादसे में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा बाल-बाल बच गए और किसी भी कार्यकर्ता के हताहत की खबर नहीं है.जानकारी के मुाबिक, मंच पर उस वक्त डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के अलावा सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, आशुतोष टण्डन, रीता बहुगुणा जोशी के साथ लखनऊ की मेयर और तमाम विधयक मंच पर मौजूद थे.


आपको बता दें कि बीजेपी की 'कमल संदेश बाइक रैली' में हर बूथ से कम से कम पांच बाइकों पर सवार होकर बीजेपी कार्यकर्ता लोकसभा केन्द्र पर पहुंचे रहें हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ आज (17 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में यात्रा में शामिल हुए. वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय अपने चंदौली निर्वाचन क्षेत्र में ऐसी ही यात्रा में शिरकत करेंगे, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रयागराज और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ में मौजूद हैं.

इस 'कमल संदेश' यात्रा के जरिए बीजेपी केन्द्र और राज्य की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखेगी. इस यात्रा का मकसद 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जनता का समर्थन हासिल करना है. कमल संदेश यात्रा के बहाने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट और एक जगह एकत्र करने का लक्ष्य रखा है. हर बूथ से कम से कम पांच बाइक और दस व्यक्ति कमल संदेश बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे.

Tags:
Next Story
Share it