चर्च की छत ढहने से 60 लोगों की मौत

चर्च की छत ढहने से 60 लोगों की मौत
X

एजेंसी

नाइजीरिया में हुए एक दुखद हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई है. हादसा दक्ष‍िणी नाइजीरिया का है जहां शनिवार को एक भीड़ भरे चर्च की छत धंस गई. मिली जानकारी के मुताबिक़ आकवा इबोम राज्‍य के उयो में बने रीनर्स बाइबल इंटरनेशनल चर्च को बनाने के लिए काम चल रहा था और काम में लगे लोग इसे शनिवार तक पूरा करने की को‍शिश में थे.

परम्परा के अनुसार इस चर्च में इसके संस्थापक अकान वीक्स को बिशप की उपाधि देने के लिए एक समारोह का आयोजन होना था. हादसे के वक्‍त चर्च के अंदर गवर्नर उदोम इमानुअल समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. तभी अचानक छत खिसक कर नीचे आ गई और लोग उसकी चपेट में आ गए.

Next Story
Share it