लोगों की सोच बदलना चाहते हैं इरफान खान
- In उत्तरप्रदेश 12 Dec 2016 9:33 PM IST
मुंबई. अभिनेता इरफान खान का...Public Khabar
मुंबई. अभिनेता इरफान खान का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह ऐसी महाशक्तियां हासिल करना चाहेंगे, जिनसे वह एडॉल्फ हिटलर जैसी सोच रखने वालों की सोच बदल सकें और टाइम ट्रेवल करने में सक्षम हों. इरफान ने कहा, 'मैं ऐसी शक्तियां चाहता हूं, जिससे मैं जब चाहूं मर सकूं और मौत के बाद की जिंदगी देख दोबारा इस जीवन में वापस आ सकूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं टाइम ट्रेवल और शक्ति से लोगों की सोच बदलना चाहता हूं, जैसे अगर मेरे पास शक्ति होती तो मैं हिटलर के दिमाग को बदलता, उन्हें गांधीवाद का पालन करने के लिए मजबूर करता. यहां कई राजनीतिज्ञों का मैं दिमाग बदल सकता.'
More on next page.