Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > सेना के जवान के अपहरण की खबर निकली झूठी, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

सेना के जवान के अपहरण की खबर निकली झूठी, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

सेना के जवान के अपहरण की खबर निकली झूठी, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

जम्मू और कश्मीर के बडगाम में...Editor

जम्मू और कश्मीर के बडगाम में सेना के एक जवान के अपहरण की खबर को रक्षा मंत्रालय ने गलत बताया है। मंत्रालय ने कहा कि यह खबर गलत है और जवान सुरक्षित है। बता देंं कि आतंकियों द्वारा जैकलाई (जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री) के जवान मोहम्मद यासीन का बडगाम जिले के चाडूरा इलाके के काजीपोरा गांव से रात में अपहरण होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के अनुसार आतंकी उसके घर पर पहुंचे और उसे उठा ले गए। परिवार के लोगों ने आतंकियों का विरोध किया, लेकिन वे नहीं रुके।

इसके बाद परिवार वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। काजीपोरा, चाडूरा तथा साथ लगे पुलवामा जिले के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया है।

इसके बाद परिवार वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। काजीपोरा, चाडूरा तथा साथ लगे पुलवामा जिले के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया है।

डिप्टी कमिश्नर के हथियार की लूट

किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के हथियार (AK-47) को उनके घर से लूट लिया गया है। जानकारी अनुसार यह घटना शुक्रवार रात को हुई।

Share it
Top