UP: 'कसम खाता हूं अब कभी अपराध नहीं करूंगा', गले में तख्ती टांग ईनामी बदमाश ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक अपराधी ने खुद को पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. अपराधी पर 12000 रुपए का ईनाम था. हालांकि इस घटना में दिलचस्प बात यह रही कि अपराधी जब सरेंडर करने आया तो उसके गले में एक तख्ती टंगी थी, जिसपर यह लिखा हुआ था कि वह आगे से कोई अपराध नहीं करेगा. एएनआई के ट्वीट के मुताबिक 12000 का ईनामी उपराधी के गले में तख्ती पर लिखा था, 'मैं कमस खाता हूं कि आगे से मैं कभी भी कोई अपराध नहीं करूंगा.' पुलिस ने इसे अच्छा बताते हुए कहा कि एक इंसान ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.
पुलिस ने कहा, 'किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति का यह फैसला करना कि वह ऐसे किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेगा, अच्छा कदम है.'
युवक को पेड़ से लटका कर पीटा, मौत
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनी खुर्द गांव में आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को पेड़ से लटका कर बुरी तरह पीटा जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने बीते 9 मई को बताया कि पुरानी रंजिश के कारण 8 मई की शाम करीब आधा दर्जन लोगों ने कमल कुमार तिवारी (40) को पेड़ से लटका कर लाठी-डंड़ों और धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे इलाज के दौरान कल रात उसकी मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि कमल के शव का बुधवार (9 मई) को पोस्टमार्टम कराया गया है. इस मामले में छह आरोपियों को मरने वाले के भाई ने नामजद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने बताया कि मरने वाले और हमलावर पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज कराए हैं और चार माह पूर्व मृतक हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर छूटकर आया था
Tags:
Next Story