Home > प्रदेश > उत्तराखंड > उत्तराखंड के मनीष रावत एशियन गेम्स की वॉक रेस में डिसक्वालिफाई

उत्तराखंड के मनीष रावत एशियन गेम्स की वॉक रेस में डिसक्वालिफाई

उत्तराखंड के मनीष रावत एशियन गेम्स की वॉक रेस में डिसक्वालिफाई

इंडोनेशिया के जकार्ता में 29...Editor

इंडोनेशिया के जकार्ता में 29 अगस्त को हुए वाक रेस इवेंट में उत्तराखंड के मनीष रावत को तकनीकी फॉल्ट के चलते डिसक्वालिफाई होना पड़ा। मनीष रावत वाक के शुरुआती दो किलोमीटर में छठे स्थान पर बने हुए थे, इसके बाद से वह पिछड़ना शुरू हुए और रेस खत्म होने से पहले ही उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

बुधवार को उत्तराखंड के ओलंपियन एथलीट मनीष सिंह रावत जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के वाक रेस इवेंट में शामिल हुए। जिसमे उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। मनीष के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मनीष शुरुआत से रेस में अपनी पकड़ बनाए हुए थे, वह दो किमी रेस के दौरान छठे स्थान पर थे।

उन्होंने बताया कि जिस समय उन्हें डिसक्वालिफाई किया गया वह 12 किमी की रेस पूरी कर चुके थे और 12वें स्थान पर थे। बताया कि अभी डिसक्वालिफाई होने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।

Tags:    
Share it
Top